छिन कांग ने अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी संगठन के महानिदेशक से भेंट की

2023-04-04 13:42:31

 

3 अप्रैल को चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने पेइचिंग में अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी संगठन के महानिदेशक एंटोनियो विटोरिनो से भेंट की।

छिन कांग ने महानिदेशक बनने के बाद विटोरिनो द्वारा किये गये कार्यों का सकारात्मक मूल्यांकन किया, और कहा कि चीन और अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी संगठन के बीच सहयोग ज्यादा से ज्यादा गहन व कारगर बन रहे हैं। वर्तमान में वैश्विक प्रवासी शासन का सुधार आवश्यक है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को प्रवासियों के वैध अधिकारों व हितों को सुनिश्चित करना चाहिये, मानव साझा भाग्य वाले समुदाय के विचार का पालन करके ज्यादा खुला, सहनशील व निष्पक्ष रुख अपनाकर प्रवासियों को देखना चाहिये, और नस्लीय भेदभाव और घृणा का विरोध करना चाहिये। चीन प्रवासी संगठन को वैश्विक प्रवासी शासन में नेतृत्व की भूमिका अदा करने का समर्थन देता है। चीन इस बात की प्रशंसा करता है कि प्रवासी संगठन बेल्ट एन्ड रोड पहल और वैश्विक विकास पहल का समर्थन देता है। आशा है प्रवासी संगठन सक्रिय रूप से वैश्विक सुरक्षा पहल और वैश्विक सभ्यता पहल में भाग लेगा, और एक साथ वैश्विक प्रवासी कार्यों के विकास के लिये ज्यादा बड़ा योगदान देगा।

छिन कांग ने कहा कि चीन प्रवासी संगठन के साथ प्रवासी प्रबंध और अप्रवासियों के व्यवस्थित प्रवाह को बढ़ावा देने में व्यावहारिक सहयोग करना चाहता है और विश्व के अनवरत विकास को बढ़ावा देना चाहता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम