एक साथ चीन-फ्रांस संबंधों के भविष्य के विकास की योजना बनाएं और नेतृत्व करें- चीन

2023-04-03 18:36:13

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 5 से 7 अप्रैल तक चीन की राजकीय यात्रा करेंगे। इसकी चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 3 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैक्रों की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति शी चिनफिंग उनके साथ बातचीत करेंगे। इस अवसर पर दोनों नेता एक साथ चीन-फ्रांस संबंधों के भविष्य विकास की योजना बनाएंगे और नेतृत्व करेंगे। चीन व फ्रांस और चीन और यूरोपीय संघ के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को गहराएंगे, और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय गर्म मुद्दों पर गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

प्रवक्ता के अनुसार, यात्रा के दौरान चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग और 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष चाओ लची मैक्रों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा, राष्ट्रपति मैक्रों क्वांगतोंग प्रांत की राजधानी क्वांगचो का दौरा भी करेंगे।

माओ निंग ने कहा कि चीन और फ्रांस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य ही नहीं, वैश्विक बड़े देश भी हैं। इधर के सालों में राष्ट्रपति शी चिनफिंग और राष्ट्रपति मैक्रों के रणनीतिक नेतृत्व में चीन-फ्रांस संबंध अच्छे विकास को बनाए रखे हैं, दोनों देशों के बीच रणनीतिक संचार फलदायी रहा है, और व्यावहारिक सहयोग के अच्छे परिणाम मिले हैं। इसके साथ ही, अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों में दोनों देश अच्छा संचार और सहयोग बनाए हुए हैं। चीन फ्रांस के साथ मिल कर राष्ट्रपति मैक्रों की चीन यात्रा से लाभ उठाकर घनिष्ठ और स्थायी चीन-फ्रांसीस व्यापक रणनीतिक साझेदारी में नए परिणाम की प्राप्ति को बढ़ावा देना चाहता है। ताकि चीन-यूरोपीय संघ संबंधों के स्वस्थ विकास में सकारात्मक भूमिका निभा सके, और विश्व शांति, स्थिरता व विकास को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक योगदान दे सकें।  

(श्याओ थांग)

 

रेडियो प्रोग्राम