चीन वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए यूरोपीय संघ के साथ काम करने को तैयार है

2023-04-03 18:36:56

3 अप्रैल को चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने पेइचिंग में नियमित संवाददाता सम्मेलन की अध्यक्षता की। यह पूछे जाने पर कि चीन ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के चीन का दौरा करने की खबर जारी की, चीन वर्तमान चीन-यूरोपीय संघ संबंधों को कैसे देखता है और इस यात्रा से उसे क्या उम्मीद है?

माओ निंग ने कहा कि इस वर्ष चीन और यूरोपीय संघ के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी की 20वीं वर्षगांठ है। चीन-यूरोपीय संघ संबंधों का स्वस्थ और स्थिर विकास दोनों पक्षों के सामान्य हितों से मेल खाता है और विश्व शांति व स्थिरता के लिए अनुकूल है। अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में उथल-पुथल के सामने, एक के बाद एक वैश्विक सुरक्षा चुनौतियां उभर रही हैं, और आर्थिक बहाली अपर्याप्त है। चीन और यूरोपीय संघ को आपसी सम्मान, पारस्परिक लाभ और उभय जीत का पालन करते हुए बाधाओं और कठिनाइयों को दूर करना चाहिए, और आम सहमति व सहयोग पर ध्यान देना चाहिए।

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन यूरोपीय संघ के साथ मिलकर उर्सुला वॉन डेर लेयेन की मौजूदा यात्रा से लाभ उठाकर सहयोग क्षमता को और विकसित करना चाहता है, ताकि हाथ मिलाकर वैश्विक चुनौतियों से निपट सके और परिवर्तित दुनिया में अधिक स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सके।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम