चीनी प्रधानमंत्री ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री से चर्चा की

2023-04-02 16:50:54

चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने शनिवार को पेइचिंग में यात्रा पर आये सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली ह्सेनलूंग के साथ वार्ता की ।

 

ली छ्यांग ने कहा कि चीन सिंगापुर के साथ उच्च गुणवत्ता वाला सहयोग करना चाहता है ।चीन सिंगापुर के साथ व्यावहारिक सहयोग को नयी ऊंचाई पर ले जाएगा, ताकि दोनों देशों की जनता को अधिक लाभ मिले और क्षेत्र व विश्व की शांति ,स्थिरता और विकास में अधिक सकारात्मक ऊर्जा डाली जा सके।

 

ली छ्यांग ने कहा कि हमें अधिक ऊंचे स्तर वाले दोतरफा खुलेपन और सहयोग में सृजन की प्रेरणात्मक शक्ति बढ़ानी चाहिए ।हमें डिजिटल अर्थव्यवस्था ,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ,ई बिजनेस जैसे क्षेत्रों का सहयोग मजबूत करना चाहिए ।चीन सिंगापुर के साथ निरंतर शिक्षा ,संस्कृति व पर्यटन और सार्वजनिक स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग गहराएगा औऱ दोनों देशों के लोगों के बीच आवाजाही सामान्य स्थिति में लौटाएगा ।

 

ली ह्सेन लूंग ने कहा कि सिंगापुर चीन मित्रता व सहयोग व्यापक और गहरा है ।दोनों देशों का मजबूत पारस्परिक विश्वास है ।सिंगापुर और चीन के बीच भविष्य के उन्मुख चौतरफा और उच्च गुणवत्ता वाली साझेदारी चीन सिंगापुर सहयोग का मर्म है ।

वार्ता के बाद दोनों प्रधानमंत्रियों की उपस्थिति में दोनों पक्षों ने सिलिसेलवार सहयोगी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये ।वार्ता से पहले ली छ्यांग ने ली ह्सेन लूंग के सम्मान में एक स्वागत समारोह आयोजित किया ।(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम