चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने जापानी विदेश मंत्री याहाशी के साथ वार्ता की

2023-04-02 17:56:24

2 अप्रैल को चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री छिन कांग ने पेइचिंग में जापानी विदेश मंत्री योशीमासा याहाशी के साथ वार्ता की । इस मौके पर छिन कांग ने कहा कि दोनों पक्षों को नेताओं की समानताओं के मार्गदर्शन में संपन्न हुए समझौतों की भावना का पालन कर संवाद बढ़ाना और कठिनाई दूर कर दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाना चाहिए ।

 

छिन कांग ने कहा कि शांतिपूर्ण सहअस्तित्व ,मित्रता और सहयोग चीन जापान संबंधों का एकमात्र सही चुनाव है ।एशिया वर्तमान विश्व में सबसे सक्रिय क्षेत्र है ,जिसकी बड़ी संभावनाएं हैं ।क्षेत्रीय शांति की सुरक्षा करना और समान विकास बढाना विभिन्न देशों की आम अभिलाषा है ।चीन और जापान के बीच चार राजनीतिक दस्तावेज दोनों देशों के संबंधों का कानूनी आधार है ।वादे का पालन करना और इतिहास से सबक लेना चीन-जापान संबंधों की दीर्घकालिक स्थिरता की अहम पूर्वशर्त है ।आशा है कि जापान चीन के प्रति सही समझ रखते हुए राजनीतिक बुद्धिमता तथा जिम्मेदारी दिखाकर चीन के साथ संवाद बढ़ाने ,व्यावहारिक सहयोग मजबूत करने ,सांस्कृतिक आदान प्रदान बढ़ाने और मतभेदों का समुचित निपटारा करने की समान कोशिश करेगा। ताकि द्विपक्षीय संबंधों में मौजूद बाधाएं दूर कर नये युग से मेल खाने वाले चीन जापान संबंध स्थापित किये जा सकें। 

छिन कांग ने वार्ता में कहा कि फुकुशिमा नाभिकीय दूषित जल समुद्र में छोड़ना मानव स्वास्थ्य व सुरक्षा से जुड़ा बड़ा मुद्दा है ।जापान को इसकी जिम्मेदारी उठानी चाहिए ।

छिन कांग ने बल दिया कि थाईवान सवाल चीन के केंद्रीय हितों का केंद्र है ।चीन जापान से थाईवान मुद्दे में हस्तक्षेप न करने का अनुरोध करता है ।

जापानी विदेश मंत्री याहाशी ने कहा कि जापान चीन संबंधों के विकास की बड़ी संभावना है। इस साल जापान चीन शांति व मित्रता समझौता की 45वर्षगांठ है ।जापान चीन के साथ दोनों देशों के नेताओं की अहम समानताओं को लागू कर चार राजनीतिक दस्तावेजों का पालन कर विभिन्न स्तरीय संवाद व व्यावहारिक सहयोग मजबूत करने ,एक-दूसरे की चिंताओं का उचित निपटारा करने ,और रचनात्मक व स्थिर जापान चीन संबंधों का निर्माण बढ़ाने को तैयार है। ताकि क्षेत्र व विश्व की समृद्धि व स्थिरता के लिए सकारात्मक योगदान दिया जा सके ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम