चीनी आधुनिकीकरण ने विकासशील देशों के लिए एक मॉडल प्रदान किया हैः पाक नियोजन व विकास मंत्री

2023-04-02 16:49:32

पाकिस्तान के नियोजन और विकास मंत्री अहसान इकबाल चौधरी ने हाल ही में बोआओ एशिया मंच के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेते समय कहा  चीन ने पिछले कई दशकों में तेज विकास पूरा किया ।उसकी नीति जनता की मांग पर आधारित है ।चीनी आधुनिकीकरण ने विकासशील देशों के लिए एक मॉडल प्रदान किया है ।

 

उन्होंने कहा कि चीन की सफलता न सिर्फ आर्थिक विकास है ,बल्कि राजनीति ,अर्थव्यवस्था  और समाज तीन पहलुओं का सामंजस्यपूर्ण विकास है ।चीन ने अपनी राष्ट्रीय स्थिति और विकास की मंग के मुताबिक विशिष्ट विकास नमूना निर्मिति किया ,जहां स्थिर राजनीति ,समाज और आर्थिक विकास दिखाया गया है ।

 

चीन-पाक आर्थिक गलियारे की चर्चा में चौधरी ने कहा कि इस आर्थिक गलियारे के निर्माण से पाकिस्तान को कई क्षेत्रों में नयी तकनीकें और विकास हासिल हुआ है और इन परियोनजाओं के निर्माण में कई लाख नये रोजगार के मौके पैदा हुए ।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जैसे देश के लिए पूंजी जुटाना मुश्किल है ।पाकिस्तान में चीन का निवेश देश के आर्थिक विकास में बड़ी भूमिका निभा रहा है ।

उन्होंने कहा कि अगले चरण में पाकिस्तान चीन के साथ गहराई से व्यावसायिक सहयोग करेगा । (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम