लोकतंत्र सवाल पर दोहरा मापदंड अपनाता है अमेरिका:चीनी विदेश मंत्रालय

2023-03-31 18:09:34

अमेरिका ने 29 से 30 मार्च को तथाकथित दूसरी लोकतंत्र शिखर बैठक आयोजित की ।इस के प्रति चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि इस शिखर बैठक से विश्व ने अधिक साफ देखा है कि अमेरिका लोकतंत्र सवाल पर दोहरा मापदंड अपनाता है ।

प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका में आयोजित तथाकथित दूसरी लोकतंत्र शिखर बैठक का तात्पर्य अमेरिका के मापदंड के मुताबिक विभिन्न देशों को रेखांकित करना और अमेरिका के हित के मुताबिक विभिन्न देशों को हस्तक्षेप करना है ।उस का उद्देश्य लोकतंत्र के नाम पर विश्व में विभाजन करना है ,जो गुट राजनीति और प्रभुत्व की सुरक्षा के लिए सेवा करना है ।

प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी कार्रवाइयों ने लोकतंत्र की सच्ची भावना ,अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लोकतांत्रिकरण की धारा और यूएन चार्टर के सिद्धांतों का गंभीर उल्लंघन किया है ,जो विभिन्न चुनौतियों के निपटारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की एकता के प्रतिकूल है ।इस शिखर बैठक से अमेरिका की घमंडी ,दुराग्रह ,स्वार्थ और प्रभुत्व जाहिर हुआ है ।

प्रेस वार्ता में माओ निंग ने हाल ही में यूएन मानवाधिकार परिषद के 52वें सम्मेलन पर चीन से 80 देशों की ओर विएना घोषणा और ऐक्शन कार्यक्रम की 30वीं वर्षगांठ पर दिये गये संयुक्त भाषणा का परिचय दिया ।माओ निंग ने कहा कि चीन ने तीन सूत्रीय मत रखे यानी संतुलित रूप से सामाजिक ,आर्थिक व सांस्कृतिक अधिकार ,नागरिकों के राजनीतिक अधिकार और विकास अधिकार को बढ़ाया जाए ,जनता से केंद्रित रहकर गुणवत्ता विकास ,समावेशी विकास और समानतापूर्ण विकास बढ़ाया जाए और समानता ,एकजुटता व पारस्परिक सम्मान के आधार पर मानवाधिकार का आदान प्रदान व सहयोग किया जाए ।

रेडियो प्रोग्राम