चीन में निवेश करना बेहतर भविष्य चुन रहा है- चीनी प्रधानमंत्री

2023-03-31 10:49:12

चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने 30 मार्च को दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत के बोआओ शहर में बोआओ एशिया मंच के 2023 वार्षिक सम्मेलन में उपस्थित घरेलू और विदेशी उद्यमी प्रतिनिधियों के साथ संगोष्ठी आयोजित की। उन्होंने बल देते हुए कहा कि चीन सरकार उद्यमियों के साथ मिलकर इस अनिश्चित दुनिया को निश्चित बनाना, आत्मविश्वास बढ़ाना, उम्मीदों को स्थिर करना और चीन, एशिया तथा दुनिया में बेहतर और अधिक आर्थिक विकास को बढ़ावा देना चाहती है।

संगोष्ठी में जापान, चीन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन, इटली आदि देशों के उद्यमी प्रतिनिधियों ने एक के बाद एक भाषण दिए। उन्होंने कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां चीन में लगातार निवेश बढ़ाना और चीन में दीर्घकालिक विकास को मजबूती से स्थापित करना चाहती हैं। 

उद्यमी प्रतिनिधियों की बातें सुनकर ली छ्यांग ने चीन के विकास पर उनका ख्याल और समर्थन तथा उन द्वारा किए गए सक्रिय योगदान का आभार व्यक्त किया और कहा कि उद्यमों और चीन का विकास आपसी उपलब्धि की दो-तरफ़ा प्रक्रिया है। आशा है कि उद्यमी आत्मविश्वास बढ़ाने और उम्मीदों को बेहतर बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।

चीनी प्रधानमंत्री ने कहा कि चीनी अर्थव्यवस्था के बेहतर बुनियाद में कोई बदलाव नहीं आया है, और खुलेपन की बुनियादी राष्ट्रीय नीति कभी भी कानूनी या नीतिगत रूप से नहीं बदली है। चीन सरकार विभिन्न उद्यमों के विकास के लिए बेहतर माहौल और सेवाएं प्रदान करना जारी रखेगी।

ली छ्यांग के मुताबिक, अगले चरण में चीन बाजार पहुंच में और ढील देगा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत नियमों के अनुरूप संस्थागत प्रणालियों और नियामक मॉडल के गठन में तेजी लाने के लिए विभिन्न खुले प्लेटफार्मों का समर्थन करेगा और "बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त निर्माण के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को ठोस रूप से बढ़ावा देगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम