चीनी विशेषता वाली समाजवादी विचारधारा एक संपूर्ण वैज्ञानिक व्यवस्था:शी चिनफिंग

2023-03-31 18:05:58

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो ने 30 मार्च को नये युग में शी चिनफिंग की चीनी विशेषता वाली समाजवादी विचारधारा के अध्ययन व कार्यांवयन पर चौथी सामूहिक बैठक की । सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने इस बैठक की अध्यक्षता की ।

शी ने इस बैठक में कहा कि नये युग में चीनी विशेषता वाली समाजवादी विचारधारा का अध्ययन व कार्यांवयन विकास का नया अध्याय जोड़ने की मूल मांग है। हमें पूरी पार्टी खासकर नेतृत्वकारी कार्यकर्ताओं का नये युग में चीनी विशेषता वाली समाजवादी विचारधारी सीखने को आगे बढ़ाना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि नये युग में चीनी विशेषता वाली समाजवादी विचारधारा सुधार ,विकास ,स्थिरता ,घरेलू व विदेशी नीति ,रक्षा ,पार्टी ,देश व सेना के शासन समेत विभिन्न पहलुओं को कवर करती है ,जो एक संपूर्ण वैज्ञानिक व्यवस्था है ।

उन्होंने कहा कि हमें इस विचारधारा के कार्यांवयन से चीनी आधुनिकीकरण को बढ़ाना ,आर्थिक व सामाजिक विकास में विभिन्न समस्याओं का समाधान करना और भारी निहित खतरों का निपटारा करना चाहिए ।

उन्होंने बल दिया कि सीपीसी के पोलित ब्यूरो के सदस्यों को इस शिक्षा अभियान में रोलमॉडल बनना चाहिए ।(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम