अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की वैध चिंताओं का जवाब दे अमेरिका :चीन

2023-03-31 17:52:57

 31 मार्च को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन ने हमेशा वैश्विक वैज्ञानिक ट्रेसबिलिटी का समर्थन किया है और इसमें भाग लिया है, और किसी भी प्रकार के राजनीतिक जोड़-तोड़ का दृढ़ता से विरोध करता है।

   संबंधित सवालों का जवाब देते हुए माओ निंग ने कहा कि कोविड-19 के प्रकोप के बाद से, चीन ने कोरोनावायरस ट्रेसबिलिटी सहयोग का संचालन करने के लिए दो बार विश्‍व स्वास्थ्‍य संगठन के अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों की मेजबानी की है, वैज्ञानिक और आधिकारिक संयुक्त अनुसंधान रिपोर्ट बनाई है, जो वैश्विक कोरोनावायरस ट्रेसबिलिटी के लिए एक ठोस आधार तैयार करती है। हाल ही में, चीनी वैज्ञानिकों ने भी महामारी के अधिक शुरुआती सैंपल डेटा को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ साझा किया है। नए कोरोनावायरस ट्रेसबिलिटी के मुद्दे पर, चीन ने सबसे अधिक डेटा और शोध परिणामों को साझा किया है और वैश्विक ट्रेसबिलिटी अनुसंधान में सबसे बड़ा योगदान दिया है।

   माओ निंग ने कहा कि कोरोनावायरस ट्रेसबिलिटी अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की एक साझा जिम्मेदारी है, और वैश्विक सुरागों पर समान रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए। विश्‍व स्वास्थ्‍य संगठन के मूल-अनुरेखण कार्य पर उंगलियां उठाने के अलावा अमेरिका ने अभी तक ट्रेसबिलिटी मुद्दे पर कोई जिम्मेदार कदम नहीं उठाया है। अमेरिका को ट्रेसबिलिटी के मुद्दे पर राजनीतिक रूप से हेरफेर करना तुरंत बंद करना चाहिए और जितनी जल्दी हो सके अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की वैध चिंताओं का जवाब देना चाहिए।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम