राकेट छांग चेंग नम्बर दो-चार से चार उपग्रह सफलता पूर्वक लॉन्च

2023-03-31 17:50:30

30 मार्च की रात को चीन ने थाई युएन उपग्रह लॉन्च केंद्र से राकेट छांग चेंग नम्बर दो-चार से सफलता से हांगथू-1 समूह 01 उपग्रहों को लॉन्च किया। उपग्रह सुचारू ढंग से कक्षा में प्रवेश हुआ। इस बार का लॉन्च मिशन सफल रहा है।

  इस मिशन के चार उपग्रह एक मुख्य उपग्रह और तीन सहायक उपग्रहों से बने हैं। कक्षा में उपग्रहों का यह समूह दुनिया का पहला पहिया उपग्रह गठन निर्माण करता है। चार उपग्रह अंतरिक्ष में उड़ते "पहियों" की तरह हैं। पारंपरिक इंटरफेरोमेट्रिक उपग्रह प्रणाली की तुलना में, पहिया गठन में अपेक्षाकृत स्थिर गठन विन्यास और उच्च सर्वेक्षण और मानचित्रण दक्षता के फायदे हैं।

 (वनिता)

 

रेडियो प्रोग्राम