अमेरिका—ब्रिटेन—ऑस्ट्रेलिया सुरक्षा साझेदारी का कोई लाभ नहीं:चीनी रक्षा मंत्रालय

2023-03-30 18:43:37

चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता थेन खफेइ ने 30 मार्च को अमेरिका ,ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया के नाभिकीय पनडुब्बी सहयोग पर संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि चीन तीनों देशों की तथाकथित सुरक्षा साझेदारी का डटकर विरोध करता है ।

उन्होंने बताया कि शीतयुद्ध मानसिकता से भरे इस तरह के छोटे गुट का कोई लाभ नहीं और बड़ा नुकसान है ।उन्होंने कहा इस से नाभिकीय हथियार के विस्तार का खतरा बढ़ जाएगा ,सैन्य साजो सामान की स्पर्द्धा पैदा होगी और तनावपूर्ण क्षेत्रीय स्थिति गंभीर होगी।

पूर्वी सागर और दक्षिण सागर में चीन की फौजी गतिविधि पर जापान और फिलिपींस के विदेश मंत्रियों की टिप्पणी के प्रति प्रवक्ता ने बताया कि चीन एशिया प्रशांत क्षेत्र की शांति व स्थिरता की सुरक्षा में लगा है जबकि कुछ देश तथाकथित चीनी खतरे के बहाने से सैन्य शक्ति का विस्तार कर रहे हैं ।चीन इस का विरोध करता है ।चीनी सेना अपनी प्रभुसत्ता और समुद्री हितों की डटकर सुरक्षा करेगी ।(वेइतुंग)

 

 

रेडियो प्रोग्राम