अमेरिकी सरकार द्वारा थाईवान से सरकारी संपर्क के विरोध में चीन:चीनी विदेश मंत्रालय

2023-03-30 18:42:37

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 30 मार्च को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि चीन अमेरिका द्वारा थाईवानी प्रशासन की नेता छै इंगवन की अमेरिका में ट्रांजिट करने के बंदोबस्त करने का विरोध और सख्त निंदा करता है। चीनी पक्ष इस घटनाक्रम पर कड़ी नजर बनाए रखेगा और राष्ट्रीय प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता की डटकर सुरक्षा करेगा ।माओ निंग ने दोहराया कि चीन अमेरिकी सरकार द्वारा थाईवान के साथ किसी भी तरह का सरकारी संपर्क करने का विरोध करता है ।

रिपोर्ट के अनुसार 29 से 31 मार्च तक थाईवानी प्रशासन की नेता छै इंग वन ने न्यूयोर्क में तथाकथित ट्रांजिट किया।इस दौरान उन्होंने अमेरिकी अधिकारियों और सांसदों से भेंट की और हडसन अध्ययन केंद्र के पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेकर भाषण दिया।

माओ निंग ने बल दिया कि थाईवान सवाल चीन केंद्रीय हितों का केंद्र है ,चीन-अमेरिका संबंध के आधार का आधार है और चीन अमेरिका संबंधों में पहली रेड लाइन है ,जिसे पार नहीं किया जा सकता ।

चीन के वैदेशिक कर्ज पर अमेरिका के अकारण आरोप के प्रति माओ निंग ने कहा कि चीन ऐसा आरोप स्वीकार नहीं करेगा ।अमेरिका को विकासशील देशों की सहायता के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए ।

ध्यान रहे अमेरिकी वित्त मंत्री ने हाल ही में कहा था कि चीन के कर्ज से कुछ विकासशील देशों में ऋण समस्या पैदा हुई हैं।

                                                                                     

प्रेस वार्ता में प्रवक्ता ने चीनी मीडिया द्वारा जारी अमेरिका द्वारा शरणार्थियों और प्रवासियों के मानवाधिकार का उल्लंघन करने की हकीकत नामक रिपोर्ट की चर्चा में कहा कि अमेरिका को शरणार्थी व प्रवासी सवाल पर मौजूद गंभीर समस्याओं का सामना कर शरणार्थियों और प्रवासियों की कठिन स्थिति को सुधारना चाहिए ।(वेइतुंग)

(

रेडियो प्रोग्राम