ब्राजील की पूर्व राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ के नए विकास बैंक के नए अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने पर चीनी विदेश मंत्रालय का समर्थन

2023-03-30 16:47:00

रिपोर्ट के अनुसार ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक के नए अध्यक्ष के रूप में काम करने के लिए ब्राजील की पूर्व राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ 27 मार्च को शांगहाई पहुंची। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 30 मार्च को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सुश्री रूसेफ का उनके नए पद पर आने का स्वागत करता है और चीन उनके कर्तव्यों को पूरा करने में उनका पूरा समर्थन करेगा।

   माओ निंग ने कहा कि एक प्रसिद्ध राजनेता और अर्थशास्त्री के रूप में, सुश्री रूसेफ लंबे समय से वैश्विक विकास के लिए सक्रिय रूप से प्रतिबद्ध हैं, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में एक उत्कृष्ट प्रतिष्ठा और महत्वपूर्ण प्रभाव रखती हैं। नए विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में ब्राजील सरकार द्वारा सुश्री रूसेफ का नामांकन पूरी तरह से नए विकास बैंक और ब्रिक्स सहयोग तंत्र को महत्व देने को दिखाया गया है। चीन इसकी सराहना करता है और चीन में अपने कर्तव्यों को सफलतापूर्वक निभाने में उनका पूरा समर्थन करेगा।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम