छिन कांग ने मलेशियाई विदेश मंत्री जांबरी से बात की

2023-03-29 10:18:27

28 मार्च को चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने चीन की राजधानी पेइचिंग में मलेशियाई विदेश मंत्री जांबरी अब्दुल कादिर के साथ बातचीत की।

इस मौके पर छिन कांग ने कहा कि मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्थिति गहन और जटिल परिवर्तनों का सामना कर रही है। एशिया में विकासशील देशों, महत्वपूर्ण उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रगतिशील शक्तियों के रूप में, चीन और मलेशिया को आपसी लाभ और सहयोग को और गहरा करना, दोस्ती को मजबूत करना, जोखिमों और चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट होना चाहिए। ताकि अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय शांति, स्थिरता, विकास और समृद्धि में अधिक योगदान दिया जा सके।

जांबरी ने कहा कि मलेशिया और चीन घनिष्ठ और ईमानदार दोस्त हैं। उनका मानना है कि मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम की चीन यात्रा मलेशिया और चीन के बीच दोस्ती को और ऊंचे स्तर पर ले जाएगी। मलेशिया क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए चीन के साथ काम करने और घनिष्ठ चीन-आसियान के साझा भाग्य वाला समुदाय बनाने का इच्छुक है।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम