"मनमाना साम्राज्य" है अमेरिका:चीनी विदेश मंत्रालय

2023-03-29 16:59:13

चीनी राज्य मीडिया द्वारा जारी " अमेरिका में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनमाने ढंग से हिरासत के तथ्य" रिपोर्ट के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 29 मार्च को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह रिपोर्ट दुनिया को बताती है कि अमेरिका एक "मनमाना साम्राज्य" है और वह जैसा देश भी है जो आज दुनिया में मानवाधिकारों का सबसे अधिक उल्लंघन करता है।

   माओ निंग ने कहा कि स्वतंत्रता एक मौलिक व्यक्तिगत अधिकार है जो संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा में निहित है, यह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संधियों में भी एक महत्वपूर्ण प्रावधान है।

   माओ निंग ने जोर देते हुए कहा कि चीन अमेरिका से आग्रह करता है कि वह उसके गंभीर लोकतांत्रिक कुकृत्यों और मानवाधिकारों के मुद्दों का सामना करे और उन पर विचार करे, लोकतंत्र और मानवाधिकारों के मुद्दे का राजनीतिकरण करने की प्रथा को पूरी तरह से त्याग दें, लोकतंत्र के बैनर तले दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में दखल देना बंद करें, विभिन्न देशों के लोगों के मानवाधिकारों का उल्लंघन करना बंद करे।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम