अगली पीढ़ी को इतिहास के सही दृष्टिकोण से शिक्षित करे जापान:चीनी विदेश मंत्रालय

2023-03-29 17:03:16

 29 मार्च को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन पाठ्यपुस्तकों के अनुमोदन के माध्यम से इतिहास और प्रादेशिक भूमि के मुद्दों पर जापान की क्षुद्र चालों के बारे में गंभीर रूप से चिंतित है।

   रिपोर्ट के अनुसार जापान के शिक्षा, संस्कृति, खेल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 28 तारीख को प्राथमिक स्कूल की पाठ्यपुस्तकों को जापान के एकतरफा क्षेत्रीय दावों को बढ़ावा देने, ऐतिहासिक तथ्यों को नीचा दिखाने और तोड़ने-मरोड़ने, और कोरियाई प्रायद्वीप पर अपने औपनिवेशिक शासन के दौरान किए गए अत्याचारों को छुपाने के लिए मंजूरी दे दी। दक्षिण कोरिया ने राजनयिक चैनलों के माध्यम से इसका विरोध किया है।

 चीनी प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों को धुंधला करना और परीक्षा में शब्दों का खेल खेलकर ऐतिहासिक अपराधबोध को कम करके आंकना और पाठ्य पुस्तकों का अनुमोदन जापान द्वारा आक्रामकता के अपने इतिहास को नकारने और विकृत करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक आम चाल है। चीन जापान से आग्रह करता है कि वह अपने एशियाई पड़ोसियों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं पर ध्यान दे और अगली पीढ़ी को इतिहास के सही दृष्टिकोण के साथ शिक्षित करे।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम