छिन कांग ने आसियान के महासचिव काओ किम होर्न से मुलाकात की

2023-03-28 11:22:11

चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने 27 मार्च को पेइचिंग में आसियान के महासचिव काओ किम होर्न से मुलाकात की।

इस दौरान छिन कांग ने कहा कि इस साल राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तावित ज्यादा घनिष्ठ चीन-आसियान साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण की 10वीं वर्षगांठ है। चीन और आसियान ने बड़े और छोटे पड़ोसियों के बीच शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का मार्ग प्रशस्त किया है, अच्छे-पड़ोसी और मित्रता के लिए एक मानदंड स्थापित किया है। चीन संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों तथा "दक्षिण-पूर्व एशिया में मित्रता और सहयोग की संधि" की भावना को आगे बढ़ाने और क्षेत्रीय नियम व व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसियान के साथ हाथ मिलाकर काम करना चाहता है। आसियान दस देशों ने "वैश्विक विकास पहल के दोस्तों का समूह" में भाग लिया, चीन उनका प्रशंसक है और "बेल्ट एंड रोड" पहल और आसियान इंडो-पैसिफिक आउटलुक का प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग को बढ़ावा देने का इच्छुक है।

मुलाकात में काओ किम होर्न ने कहा कि चीन आसियान का एक अच्छा भागीदार है। आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र के संस्करण 3.0 पर बातचीत को गति देने को तैयार है, और "दक्षिण चीन सागर में आचार संहिता" पर बातचीत को आगे बढ़ाना, क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखना और क्षेत्रीय आम समृद्धि को बढ़ावा देना चाहता है।

(श्याओ थांग)

 

रेडियो प्रोग्राम