अमेरिका द्वारा उद्यमों पर अकारण प्रहार के विरोध में चीन:चीनी विदेश मंत्रालय

2023-03-28 19:24:44

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 28 मार्च को हुई प्रेस वार्ता में बताया कि कई बाहरी तत्वों के कारण फिलहाल विकासशील देशों का ऋण खतरा बढ़ गया है ।इस बीच कुछ लोगों ने तथाकथित चीन का ऋण फंदा बढ़ा चढ़ाकर चीन पर कीचड़ उछाला ।हम इसे कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे ।

प्रवक्ता ने बताया कि चीन हमेशा विकासशील देशों के आर्थिक व सामाजिक विकास का समर्थन प्रदान करता है और खुले व पारदर्शी सिद्धांत के मुताबिक विकासशील देशों के साथ पूंजी निवेश का सहयोग करता है ।इस के साथ चीन विकासशील देशों के ऋण बोझ कम करने की कोशिश भी कर रहा है ।

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी प्रतिनिधि सदन समुद्री तह के केबल नियंत्रण प्रस्ताव पर विचार करेगा,जिस का उद्देश्य विदेशी प्रतिद्वंदी को समुद्री तह के केबल संबंधी तकनीक व उत्पाद उपलब्ध कराने से रोकना है ।इस के प्रति माओ निंग ने बताया कि चीन अमेरिका द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के बहाने से दूसरे देश के उद्यमों पर अकारण प्रहार करने का विरोध करता है ।

टिकटॉक मामले की चर्चा में माओ निंग ने बताया कि अमेरिका प्रमाण के बिना देश की शक्ति का दुरुपयोग कर संबंधित उद्यम को दबा रहा है ।यह बाजार अर्थव्यवस्था और न्यायपूर्ण स्पर्द्धा सिद्धांतों का गंभीर उल्लंघन है ,जिस से अमेरिकी प्रभुत्ववाद जाहिर है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम