चीनी उप राष्ट्रपति होंडुरास के विदेश मंत्री से मिले

2023-03-28 11:19:49

चीनी उप राष्ट्रपति हान चंग ने 27 मार्च को पेइचिंग में होंडुरास के विदेश मंत्री एडुआर्डो एनरिक रीना से मुलाकात की।

इस दौरान हान चंग ने सबसे पहले राष्ट्रपति शी चिनफिंग की ओर से राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग चीन-होंडुरास संबंधों को बहुत महत्व देते हैं और द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए संयुक्त रूप से खाका तैयार करने के लिए जल्द से जल्द चीन का दौरा करने के लिए राष्ट्रपति कास्त्रो का स्वागत करते हैं।

हान चंग ने कहा कि चीन और होंडुरास के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना समय की सामान्य प्रवृत्ति और दोनों देशों और उनके लोगों के मौलिक हितों के अनुरूप है। चीन होंडुरास के साथ मिलकर राज्य शासन और प्रशासन पर आदान-प्रदान करना चाहता है, और "बेल्ट एंड रोड" सहयोग में शामिल होने के लिए होंडुरास का स्वागत करता है, ताकि व्यापक सहयोग के लिए दोनों देशों के पूरक लाभों को प्रोत्साहन में परिवर्तित किया जा सके। साथ ही, चीन होंडुरास के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय मामलों में समन्वय और सहयोग को मजबूत करना चाहता है, ताकि व्यापक विकासशील देशों के अधिकारों और हितों की संयुक्त रूप से रक्षा की जा सके, और मानव जाति के साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण को बढ़ावा दिया जा सके।

मुलाकात में विदेश मंत्री रीना ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग को राष्ट्रपति कास्त्रो की ओर से बधाई दी और कहा कि राष्ट्रपति कास्त्रो जल्द से जल्द चीन की यात्रा करना चाहेंगी।

उन्होंने कहा कि होंडुरास और चीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना ने एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। होंडुरास एक-चीन सिद्धांत का पालन करेगा, और विकास में चीन के सफल अनुभव से सीखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय व्यावहारिक सहयोग को गहरा करना चाहता है, ताकि दोनों देशों के लोगों को बेहतर लाभ मिले।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम