छिन कांग ने चीन विकास मंच के 2023 वार्षिक सम्मेलन में भाषण दिया

2023-03-28 11:23:37

चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने 27 मार्च को पेइचिंग में आयोजित चीन विकास मंच के 2023 वार्षिक सम्मेलन में भाग लिया और "मानव जाति के साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण की नई यात्रा पर आगे बढ़ें" शीर्षक भाषण दिया।

उन्होंने कहा कि दस साल पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रचनात्मक रूप से मानव जाति के साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण वाले प्रस्ताव पेश किया, जिसने चीन की कूटनीति के लिए वैचारिक मार्गदर्शन और कार्रवाई के दिशा-निर्देश प्रदान किए। पिछले 10 सालों में यह विचार से कार्रवाई तक, दृष्टि से वास्तविकता में बदल गया, जिसने विश्व शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण समर्थन किया और वैश्विक विकास को बढ़ावा देने के लिए मजबूत प्रेरणा शक्ति का संचार किया। अभ्यास ने साबित किया है कि मानव जाति के साझा भाग्य वाले समुदाय की अवधारणा पूरी दुनिया में लोगों की आम आकांक्षाओं को दर्शाती है और मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए सही दिशा का प्रतिनिधित्व करती है।  

अपने भाषण में छिन कांग ने यह भी कहा कि चीन नीतियों की निरंतरता और विकास की स्थिरता बनाए रखेगा, और मानव जाति के साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए नए अवसर और नई ऊर्जा प्रदान करेगा। साथ ही, चीन हमेशा आपसी सम्मान, उभय जीत सहयोग, निष्पक्षता व न्याय, और खुलेपन व सहिष्णुता का पालन करता रहेगा।

(श्याओ थांग)

 

रेडियो प्रोग्राम