बोओ एशिया मंच का वर्ष 2023 सम्मेलन शुरू

2023-03-28 15:47:55

बोओ एशिया मंच का वर्ष 2023 सम्मेलन मंगलवार को हाए नान के बोओ में शुरू हुआ । यह वार्षिक सम्मेलन चार दिन चलेगा ,जिस में 50 से अधिक देशों व क्षेत्रों के लगभग 2000 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं ।

मंगलवार की सुबह आयोजित पहली प्रेस वार्ता में आयोजक पक्ष ने बताया कि इस सम्मेलन में अनेक देशों के नेता ,92 मंत्री स्तरीय अधिकारी व पूर्व अधिकारी ,11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों व क्षेत्रीय संगठनों के जिम्मेदार व्यक्तियों और बड़ी संख्या वाले व्यापारी लीडर व मशहूर अध्ययनकर्ता इस में उपस्थित होंगे ।

प्रेस वार्ता में दो फ्लेगशिप रिपोर्ट्स भी जारी की गयीं जिसमें में कहा गया कि वर्ष 2023 में एशिया की आर्थिक बहाली निरंतर बढ़ाई जाएगी और क्षेत्रीय उत्पादन ,व्यापार व पूंजी निवेश का एकीकरण और वित्तीय मिलाप की प्रक्रिया में तेजी आएगी । (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम