नॉर्ड स्ट्रीम घटना:यूएन सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पारित न होने पर चीन ने जताया खेद

2023-03-28 17:15:45

28 मार्च तड़के यूएन सुरक्षा परिषद ने रूस से प्रस्तुत नॉर्ड स्ट्रीम पाइप लाइन के तोड़ फोड़ पर संबंधी प्रस्ताव पर मतदान किया लेकिन प्रस्ताव पारित नहीं हुआ ।इस के प्रति चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने नियमित प्रेस वार्ता में खेद व्यक्त किया ।

माओ निंग ने कहा कि यूएन सुरक्षा परिषद को अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा की जिम्मेदारी उठानी चाहिए ।रूस से प्रस्तुत प्रस्ताव के मसौदा ने हकीकत का पता लगाने के लिए अहम विकल्प प्रदान किया है ,पर यूएन सुरक्षा परिषद ने इस पर समानता नहीं बनायी ।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन की प्रतीक्षा है कि संबंधित जांच कार्य में यथाशीघ्र ही प्रगति प्राप्त होगी और अपराधियों को सज़ा दी जाएगी ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम