तथाकथित "नेताओं के लोकतांत्रिक शिखर सम्मेलन" पर चीनी विदेश मंत्रालय की टिप्पणी

2023-03-28 17:04:33

 

28 मार्च को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में एक संवाददाता ने यह सवाल पूछा कि अमेरिका द्वारा " नेताओं का दूसरा लोकतांत्रिक शिखर सम्मेलन" आयोजित किया जाने पर रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि “अमेरिका को अन्य देशों के लोकतांत्रिक मामलों की आलोचना करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है और लोकतंत्र की परिभाषा पर अमेरिका के विशेष एकाधिकार का विरोध करता है” इस पर चीन की क्या टिप्पणी है?

   चीनी प्रवक्ता माओ निंग ने इसके जवाब में कहा कि हम रूस के बयान की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि चीन ने कई बार तथाकथित "नेताओं के लोकतांत्रिक शिखर सम्मेलन" पर अपना रुख बताया है। अमेरिका अपनी कमियों को अनदेखा करता है, और एक बार फिर तथाकथित "लोकतंत्र" के बैनर तले तथाकथित "लोकतांत्रिक शिखर सम्मेलन" आयोजित करता है, जिससे दुनिया में विभाजन पैदा होता है। इसने अमेरिका के "झूठे लोकतंत्र, सच्चे आधिपत्य" के सार को उजागर किया।

   माओ निंग ने कहा कि लोकतंत्र के नाम पर विभाजन पैदा न करना और एकपक्षवाद को बढ़ावा न देकर, संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों के आधार पर एकजुटता और सहयोग को मजबूत करना और सच्चे बहुपक्षवाद को बनाए रखना आज की जरूरत है। आज दुनिया को सच्चे लोकतंत्र का अभ्यास करने और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के लोकतंत्रीकरण को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। आज दुनिया को जिस चीज की जरूरत है वह है एकजुटता और सहयोग जो वास्तव में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने आने वाली समस्याओं को हल कर सकता है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम