एक चीन सिद्धांत पर चीन से राजनयिक संबंध स्थापित करने को तैयार हुआ होंडुरस:माओ निंग

2023-03-27 18:48:49

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 27 मार्च को नियमित प्रेस वार्ता में कहा कि होंडुरस का चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने का फैसला एक चीन सिद्धांत पर आधारित राजनीतिक संकल्प है ,जिस की कोई पूर्वशर्त नहीं है ।चीन इस की प्रशंसा करता है ।

प्रवक्ता ने बताया कि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना के बाद चीनी पक्ष एक चीन सिद्धांत के आधार पर पारस्परिक सम्मान ,समानता ,पारस्परिक लाभ और समान विकास की भावना का पालन कर होंडुरस के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएगा और स्थानीय जनता को कल्याण लाएगा ।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि थाईवानी शासन अकसर तथाकथित धन-कूटनीति लागू करता है ।हम थाईवानी शासन को चेतावनी देते हैं कि तथाकथित थाईवानी स्वतंत्रता एक डेड रास्ता है ,जिस का भविष्य नहीं होगा ।ऐतिहासिक धारा के प्रतिकूल कोई भी चेष्टा अंत में विफल होगी ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम