सिंगापुर ,मलेशिया और स्पेन के नेताओं की चीन यात्रा से सकारात्मक परिणाम की उम्मीद:चीनी विदेश मंत्रालय

2023-03-27 18:49:52

27 मार्च को चीनी विदेश मंत्रालय की नियमित प्रेस वार्ता में एक संवाददाता ने पूछा कि चीनी पक्ष ने सिंगापुर के प्रधान मंत्री ली ह्सेन लूंग ,मलेशियाई प्रधान मंत्री अंवार और स्पैनिश प्रधान मंत्री पेद्रो सानचेज पेरेज बोओ एशिया मंच के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने और चीन की औपचारिक यात्रा करने की घोषणा की ।इन तीन देशों के नेताओं की चीन यात्रा पर चीन की क्या उम्मीद है ।

प्रवक्ता ने बताया कि चार साल के बाद प्रधान मंत्री ली ह्सेन लूंग फिर चीन की यात्रा करेंगे ।चीन की उम्मीद है कि इस यात्रा से चीन—सिंगापुर संबंध की उन्नति होगी और द्विपक्षीय सहयोग गुणवत्ता विकास की ओर बढ़ेगा ।

उन्होंने कहा कि यह प्रधान मंत्री अंवार की पहली चीन-यात्रा होगी ।चीन को उम्मीद है कि इस यात्रा से चीन मलेशिया संबंध साझे भविष्य वाले समुदाय की ओर निरंतर बढ़ेगा ।

प्रवक्ता ने कहा कि स्पेन यूरोपीय संघ में चीन का एक साझेदार है ।चीन की आशा है कि इस यात्रा से दोनों देशों की सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी फिर नयी मंजिल पर पहंचेगी ।(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम