अमेरिका और कनाडा द्वारा लगाए गए लांछनों का डटकर विरोध करता है चीन:माओ निंग

2023-03-27 18:35:35

27 मार्च को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता माओ निंग ने 24 मार्च को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की कनाडा यात्रा के दौरान कनाडा के प्रधान मंत्री ट्रूडो के साथ जारी एक संयुक्त बयान के बारे में संवाददाता के सवाल का जवाब दिया।

   माओ निंग ने कहा कि चीन अमेरिका और कनाडा द्वारा चीन के खिलाफ बिना उकसावे के किए हमलों और लांछनों का डटकर विरोध करता है। चीन शांतिपूर्ण विकास का पालन करता है, खुलेपन और समावेशिता की वकालत करता है, और सहयोग और समान जीत का अभ्यास करता है। चीन हमेशा विश्व शांति के निर्माता, वैश्विक विकास में योगदान देने वाले और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के रक्षक रहे हैं। अमेरिका और कनाडा शीत युद्ध की मानसिकता का पालन करते हैं, समूह की राजनीति को बढ़ावा देते हैं और शिविरों के बीच टकराव को बढ़ावा देते हैं। क्या सही है और क्या गलत, अंतरराष्ट्रीय समुदाय स्पष्ट रूप से देख सकता है। अमेरिका और कनाडा को जो करना चाहिए वह स्वयं पर चिंतन करना है।

   माओ निंग ने जोर देते हुए कहा कि थाईवान का मुद्दा चीन का आंतरिक मामला है और यह चीन की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता का मुद्दा  है। इस मुद्दे को निर्देशित करना अमेरिका और कनाडा के ऊपर नहीं है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम