चीन हमेशा एक खुली विश्व अर्थव्यवस्था का आह्वान और बढ़ावा देता है

2023-03-24 19:33:07

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 24 मार्च को नियमित संवाददाता सम्मेलन की अध्यक्षता की। रिपोर्ट के अनुसार कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने हाल ही में खुले तौर पर कहा कि चीन के विकास से कंबोडिया यहां तक कि पूरे आसियान को लाभ मिला है। कोई चीन के विकास को कमजोर या रोकथाम नहीं कर सकता। उन्होंने बल देकर कहा कि खराब मंशा वाली प्रतिस्पर्धा ही एक दूसरे को मार डालेगी, सहयोग को मजबूत करके ही हम पारस्परिक लाभ और दोनों जीत प्राप्त कर सकते हैं।

इस की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री हुन सेन की बातों पर ध्यान दिया। यह पूरी तरह से जाहिर है कि क्षेत्रीय देश संघर्ष के बजाए शांति चाहते हैं, टकराव के बजाए सहयोग चाहते हैं, और जबरदस्ती और डराने-धमकाने का विरोध करते हैं।

माओ निंग के अनुसार चीन लगातार क्षेत्रीय देशों के साथ आपसी लाभदायक सहयोग को गहन करता है। गत वर्ष में आरसीईपी के प्रभावी होने के बाद चीन और आसियान के बीच व्यापार की मात्रा में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई। खास तौर पर चीन को निर्यात किए जाने वाले कृषि उत्पादों की कुल मात्रा, जिसके बारे में आसियान देश सबसे अधिक चिंतित हैं, में 21.3 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम