वांग यी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति के विदेश मामले पर सलाहकार से फोन वार्ता की

2023-03-24 10:30:51

सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और केंद्रीय वैदेशिक मामले समिति के कार्यालय के निदेशक वांग यी ने 23 मार्च को निमंत्रण पर फांसीसी राष्ट्रपति के विदेश मामले पर सलाहकार एम्मन्यूल बोनने से फोन पर बातचीत की ।दोनों पक्षों ने उच्च स्तरीय आवाजाही ,चीन-फ्रांस सर्वांगीण रणनीतिक सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान कर नयी समानताएं बनायीं ।

 

वांय यी ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मौजूदा रूस यात्रा का परिचय दिया और इस यात्रा को सहयोग और शांति यात्रा बताया ।वांग यी ने कहा कि यूक्रेन सवाल पर चीन शांति वार्ता बढ़ाने का बुनियादी पक्ष बनाए रखेगा ।चीन की प्रतीक्षा है कि फ्रांस और अन्य यूरोपीय देश इस के लिए अपनी भूमिका निभाएंगे ।युद्ध विराम कर शांति वार्ता करने से संकट का राजनीतिक समाधान चीन और यूरोपीय संघ के बीच रणनीतिक समानता होनी चाहिए ।

 

बोनने ने वार्ता बढ़ाने में चीन की सकारात्मक भूमिका की प्रशंसा की ।उन्होंने कहा कि यूक्रेन सवाल पर फ्रांस गुटों के मुकाबले का समर्थन नहीं करता ।फ्रांस चीन के साथ शांतिपूर्ण योजना निकालने की समान कोशिश करने को तैयार है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम