अमेरिका बगैर किसी कारण के अन्य देशों के उद्यमों पर दबाव डालना बंद करे : चीनी विदेश मंत्रालय

2023-03-24 19:35:49

अमेरिकी कांग्रेस की सुनवाई में टिकटॉक के सीईओ की उपस्थिति के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 24 मार्च को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका को ईमानदारी से बाजार अर्थव्यवस्था और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के सिद्धांतों का सम्मान करना चाहिए, और अनुचित रूप से अन्य देशों की कंपनियों को दबाना बंद करना चाहिये।

माओ निंग के अनुसार चीन सरकार कानून के अनुसार डेटा गोपनीयता और सुरक्षा को बहुत महत्व देती है और उसकी रक्षा करती है। चीन सरकार ने कभी भी कंपनियों या व्यक्तियों को स्थानीय कानूनों के उल्लंघन में चीनी सरकार के लिए विदेशों में स्थित डेटा, सूचना और खुफिया जानकारी एकत्र करने या प्रदान करने की आवश्यकता नहीं की है।

अमेरिका सरकार ने अब तक यह साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं दिया है कि टिकटॉक अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है, लेकिन बार-बार दोषी माना गया है और अनुचित रूप से प्रासंगिक कंपनियों को दबाया है।

उधर, अमेरिका को यूनेस्को में वापसी की उम्मीद की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि अमेरिका दो बार यूनेस्को से हट चुका है, जिससे यूनेस्को के काम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। यदि अमेरिका यूनेस्को में वापस आना चाहता है, तो हम आशा करते हैं कि उसका मूल इरादा अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारियों को ग्रहण करना, अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करना, बहुपक्षवाद का समर्थन करना और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम