चीन-लाओस रेलवे अंतर्राष्ट्रीय माल ढुलाई की कुल मात्रा 15 महीनों में 30 लाख टन के पार

2023-03-24 19:29:42

चीन-लाओस रेलवे चीन के युन्नान प्रांत के खुनमिंग शहर और लाओस की राजधानी वियनतियाने को जोड़ती है। वह “बेल्ट एन्ड रोड” पहल में पहली अंतर्राष्ट्रीय रेलवे बन गयी है, जिस का मुख्य निवेशक चीन है, चीनी तकनीकी मानकों को अपनाया गया है, चीनी उपकरण का उपयोग किया गया है, और सीधे तौर पर चीनी रेलवे नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। इसकी शुरूआत होने के बाद सीमा-पार ट्रेनों और माल ढुलाई की कुल मात्रा में वृद्धि जारी रही है।

चीन-लाओस रेलवे की कुल लंबाई 1035 किलोमीटर है, जो उत्तर में खुनमिंग से दक्षिण में लाओस की राजधानी वियनतियाने तक चलती है। अभी तक चीन-लाओस रेलवे 15 महीने से परिचालन में है। बस इसी महीने में सीमा-पार माल ट्रनों ने लाओस, थाईलैंड, म्यांमार और अन्य देशों को कवर किया है। चलने वाली ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाकर अधिकतम आठ जोड़ी प्रतिदिन कर दी गई है और अंतर्राष्ट्रीय माल ढुलाई की कुल मात्रा 30 लाख टन से अधिक तक जा पहुंची है।

इस रेलवे के माध्यम से दक्षिण-पूर्व एशिया के उष्णकटिबंधीय फल केवल 26 घंटे से भी कम समय में चीन में प्रवेश कर सकते हैं। चीन-लाओस रेलवे के माध्यम से बड़ी संख्या में दैनिक आवश्यकताओं, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों, फूलों, फलों और सब्जियों को लाओस और पड़ोसी देशों में पहुँचाया जाता है। साथ ही, दक्षिण-पूर्व एशिया में पड़ोसी देशों से उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों और फलों को चीनी बाजार में पहुँचाया जाता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम