अमेरिकी सेना की कार्रवाई अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन

2023-03-24 16:21:45

अमेरिका के डीडीजी-69 मिसाइल विध्वंसक ने 24 मार्च को चीन सरकार की अनुमति के बिना फिर एक बार अवैध रूप से चीन के शीशा प्रादेशिक समुद्र में प्रवेश किया। इससे दक्षिण चीन सागर की शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचा है। चीनी जन मुक्ति सेना के दक्षिण थिएटर कमांड ने कानून के अनुसार इसका पीछा कर निगरानी की और बाहर जाने की चेतावनी दी।

चीनी प्रतिरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता थान खफेई ने कहा कि अमेरिकी सेना की कार्रवाई चीन की राष्ट्रीय प्रभुसत्ता और सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन भी है। यह अमेरिका द्वारा नौवहन प्रभुत्व करने और दक्षिण चीन सागर में सैन्यीकरण करने का एक अन्य सबूत है।

थान खफेई ने आगे कहा कि चीन ने अमेरिका से ऐसी उकसावा भरी कार्रवाई शीघ्र ही बंद करने का आग्रह किया, नहीं तो अमेरिका को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। चीनी जन मुक्ति सेना देश की राष्ट्रीय प्रभुसत्ता, सुरक्षा और दक्षिण चीन सागर की शांति और स्थिरता की रक्षा में सभी जरूरत कदम उठाएगी।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम