दुनिया को मानव समुदाय के साझे भविष्य के निर्माण से फायदा मिलेगा

2023-03-23 15:54:19

आज से दस साल पहले, यानी 23 मार्च, 2013 को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रूस के मास्को अंतर्राष्ट्रीय संबंध विश्वविद्यालय में भाषण देते हुए पहली बार मानव समुदाय के साझे भविष्य की विचारधारा पेश की।

जनवरी, 2017 में शी चिनफिंग ने जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भाषण देते हुए कहा कि दुनिया का विकास बढ़ाने के लिए हमें मानव समुदाय के साझे भविष्य का निर्माण करना चाहिए, ताकि समान जीत साकार हो सके।

वहीं, जनवरी 2021 में विश्व आर्थिक मंच "दावोस एजेंडा" संवाद पर शी चिनफिंग ने फिर एक बार बहुपक्षवाद का पालन करने पर जोर दिया और कहा कि बहुपक्षवाद का सार सभी देशों के बीच विचार-विमर्श के जरिए अंतर्राष्ट्रीय मामलों का निपटारा करना है।

पिछले दस सालों में शी चिनफिंग ने कई बार मानव समुदाय के साझे भविष्य के निर्माण का प्रोत्साहन दिया। यह विचारधारा पेश करने के बाद उन्होंने क्रमशः बेल्ट एंड रोड प्रस्ताव, वैश्विक विकास पहल, वैश्विक सुरक्षा पहल और वैश्विक सभ्यता पहल पेश की। इससे मानव समुदाय के साझे भविष्य के निर्माण की विचारधारा का विषय और समृद्ध बना। इस विचारधारा को लगातार छः सालों से संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव में लिखा गया।

शी चिनफिंग ने कहा कि मानव समुदाय के साझे भविष्य का निर्माण करने में संवाद और वार्ता पर कायम रहना चाहिए, समान निर्माण और साझा करने पर कायम रहना चाहिए, सहयोग और समान जीत पर कायम रहना चाहिए, आदान-प्रदान और आपसी सीख पर कायम रहना चाहिए और हरित विकास और कम कार्बन पर कायम रहना चाहिए।

चीन हमेशा विश्व शांति का निर्माता, विश्व विकास का योगदानकर्ता और अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था का रक्षक रहा है। चीन मानव समुदाय के साझे भविष्य के निर्माण में लगातार योगदान करता रहेगा।

जैसा कि शी चिनफिंग ने कहा कि चीन दुनिया को अपनी ज्यादा बुद्धि, ज्यादा प्रस्ताव और ज्यादा शक्ति देगा और स्थाई शांति, आम सुरक्षा, समान समृद्धि, खुले, सहिष्णुता, साफ और सुंदर दुनिया का निर्माण बढ़ाएगा, ताकि दुनिया को मानव समुदाय के साझे भविष्य के निर्माण से फायदा मिल सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम