मानव साझा भाग्य वाले समुदाय की अवधारणा आगे बढ़ाने की दिशा दर्शाती है

2023-03-23 18:48:22

23 मार्च को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनबिन ने नियमित संवाददाता सम्मेलन की अध्यक्षता की।

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा पेश मानव साझा भाग्य वाले समुदाय की अवधारणा की दसवीं वर्षगांठ की चर्चा में वांग वनबिन ने कहा कि मानव साझा भाग्य वाले समुदाय का निर्माण ऐतिहासिक रुझान से मेल खाता है, उत्कृष्ट चीनी और विदेशी संस्कृतियों और सभी मानव जाति के सामान्य मूल्य को दर्शाता है, और वह युग की प्रवृत्ति और मानव प्रगति की दिशा का नेतृत्व करने वाला एक स्पष्ट बैनर बन गया है।

थाईवान से जुड़ी अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन की नकारात्मक बातों की चर्चा में वांग वनबिन ने कहा कि थाईवान चीन का थाईवान है। थाईवान से जुड़े मामलों का समाधान चीनी जनता का अंदरूनी मामला ही है। हालांकि हम शांतिपूर्ण एकता की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन कभी भी बल प्रयोग छोड़ने का वादा नहीं करते। बाहरी शक्ति के हस्तक्षेप और थाईवान स्वतंत्र शक्तियों की अलगाववादी गतिविधि के प्रति हम सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।

यूक्रेन संकट की चर्चा में वांग वनबिन ने कहा कि आशा है कि अमेरिका अपनी शांति विरोधी कार्रवाई को बंद करके अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ कोशिश कर सकेगा, ताकि वार्ता से यूक्रेन संकट का राजनीतिक समाधान किया जा सके।

अमेरिका-ब्रिटेन-ऑस्ट्रेलिया परमाणु पनडुब्बी सहयोग की चर्चा में वांग वनबिन ने कहा कि अमेरिका-ब्रिटेन-ऑस्ट्रेलिया परमाणु पनडुब्बी सहयोग ने परमाणु अप्रसार के मुद्दे पर तीन देशों के दोयम दर्जे के व्यवहार और पाखंड को पूरी तरह से उजागर कर दिया है। चीन ने गंभीर चिंता और दृढ़ विरोध व्यक्त किया है।

होंडुरस के साथ द्विपक्षीय संबंधों की स्थापना की चर्चा में वांग वनबिन ने कहा कि चीन चीन के साथ संबंधों का विकास करने पर होंडुरस सरकार के सकारात्मक रुख का स्वागत करता है। चीन समानता और आपसी सम्मान के आधार पर होंडुरस के साथ द्विपक्षीय संबंधों की स्थापना और विकास करना चाहता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम