शी चिनफिंग द्वारा पेश “मानव साझा भाग्य वाले समुदाय” विचारधारा की 10वीं वर्षगांठ

2023-03-22 19:47:12

इस वर्ष “मानव साझा भाग्य वाले समुदाय” की चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अवधारणा की दसवीं वर्षगांठ है। दस वर्षों में शी चिनफिंग ने लगातार सिलसिलेवार महत्वपूर्ण मौकों पर मानव साझा भाग्य वाले समुदाय की अवधारणा पर प्रकाश डाला। सौ वर्षों में अभूतपूर्व बड़ी परिवर्तन की पृष्ठभूमि में इसने विभिन्न देशों के लिये एक चीनी प्रस्ताव पेश किया। दस वर्षों में इस अवधारणा का विषय ज्यादा से ज्यादा समृद्ध व विकसित हुआ है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में दिन-ब-दिन व्यापक स्वागत व प्रतिक्रिया प्राप्त हुई।

मानव साझा भाग्य वाले समुदाय की चर्चा में शी चिनफिंग ने कहा कि इस दुनिया में देश एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और एक अभूतपूर्व डिग्री के लिए अन्योन्याश्रित हैं। मानव जाति एक पृथ्वी पर रहती है, इसलिये हम लोग एक ऐसा मानव साझा भाग्य वाला समुदाय बना रहे हैं, जिसमें आपमें मैं और मुझमें आप हैं।

इन दस वर्षों में मानव साझा भाग्य वाले समुदाय अवधारणा नये युग में चीनी विशेषता वाले बड़े देशों की कूटनीति का नेतृत्व करने वाला एक झंडा बन गया है। यह महत्वपूर्ण अवधारणा न सिर्फ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के चार्टर और चीन के संविधान में शामिल की गयी, बल्कि कई बार संयुक्त राष्ट्र संघ जैसे महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय संगठनों के दस्तावेजों में भी शामिल की गयी, जो एक महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय सहमति बन गयी है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम