अमेरिका द्वारा जारी “वर्ष 2022 विभिन्न देशों की मानवाधिकार रिपोर्ट” में राजनीतिक झूठ और वैचारिक पूर्वाग्रह समाहित है

2023-03-21 17:27:57

21 मार्च को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनबिन ने नियमित संवाददाता सम्मेलन की अध्यक्षता की। अमेरिका द्वारा जारी “वर्ष 2022 विभिन्न देशों की मानवाधिकार रिपोर्ट” की चर्चा में उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में शामिल चीन से जुड़े विषय राजनीतिक झूठ और वैचारिक पूर्वाग्रह से भरे हुए हैं।

वांग वनबिन ने कहा कि साल-दर-साल अमेरिका द्वारा जारी मानवाधिकार रिपोर्ट से हम विभिन्न देशों के मानवाधिकार मामलों के बजाय अमेरिका के आधिपत्य, बदमाशी और पाखंडी दोहरा मापदंड देख सकते हैं। इसका जवाब देने के लिये चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट ने “वर्ष 2022 अमेरिका में लोकतंत्र की स्थिति रिपोर्ट” जारी की, जिसमें बड़े पैमाने पर वास्तविकता और मीडिया व विशेषज्ञों की बातों के हवाले से बीते एक वर्ष में अमेरिका में लोकतंत्र की वास्तविक स्थिति दिखायी गयी।

अमेरिका के "कोरोनावायरस स्रोत अधिनियम" की चर्चा में वांग वनबिन ने कहा कि अमेरिका के संबंधित अधिनियम में चीन से जुड़े विषयों में तथ्यों को तोड़-मरोड़ किया गया है, और झूठी जानकारी बनायी गयी है। अमेरिका बिना किसी सबूत के प्रयोगशाला लीक के सिद्धांत को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है और चीन को बदनाम करता है। चीन इससे बहुत ज्यादा असंतुष्ट है, और इसका कड़ा विरोध करता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम