अंतरिक्ष की दृष्टि से फलते-फूलते चीन को देखें

2023-03-21 18:23:10

वसंत विषुव 24 सौर चक्रों में से एक है। इस दिन सूर्य पृथ्वी के भूमध्य रेखा के सामने आ जाता है, और दिन और रात लगभग बराबर हो जाते हैं। इस चक्र से मौसम गर्म होने लगता है। हम चीलिन नंबर एक उपग्रह के माध्यम से अंतरिक्ष की दृष्टि से फलते-फूलते चीन को एक साथ देखें।

मार्च में दक्षिण-पश्चिमी चीन के यूनान प्रांत, क्वेईचो प्रांत, सछ्वान प्रांत, मध्य चीन के हुपेई प्रांत, च्यांगशी प्रांत आदि क्षेत्रों में क्रमशः सरसों के फूल पूरी तरह खिल चुके हैं, जो बहुत सुन्दर लगते हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम