शी चिनफिंग ने पुतिन से मुलाकात की

2023-03-21 10:16:52

20 मार्च की दोपहर के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने निमंत्रण पर मोस्को पहुंचकर क्रेमलिन भवन में रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की ।दोनों नेताओं ने चीन रूस संबंध और समान रूचि वाले सवालों पर गहराई और ईमानदारी से विचारों का आदान प्रदान किया ।

 

शी चिनफिंग ने बल दिया कि सब से बड़े पड़ोसी देश और सर्वांगीण रणनीतिक समंव्य साझेदारी के नाते चीन और रूस अपनी अपनी कूटनीति में द्वीपक्षीय संबंध को प्राथमिक स्थान पर रखते हैं ।चीन-रूस संबंध अच्छी तरह मजबूत बनाना और विकसित करना चीन द्वारा अपने हित और विश्व विकास के रूझान के मुताबिक किया गया रणनीतिक चुनाव है ।दोनों पक्षों को विभिन्न क्षेत्रों के व्यावहारिक सहयोग को बढ़ाना ,संयुक्त राष्ट्र आदि बहुपक्षीय मंचों पर समन्वय मजबूत करना और विश्व शांति व स्थिरता का स्तंभ बनना चाहिए ।

 

पुतिन ने शी चिनफिंग की रूस यात्रा का हार्दिक स्वागत किया ।उन्होंने कहा कि इधर कुछ साल दोनों पक्षों की समान कोशिशों से चीन-रूस संबंधों के विभिन्न क्षेत्रों में भारी उपलब्धियां हासिल हुई हैं ।रूस चीन के साथ व्यावहारिक सहयोग बढ़ाना ,अंतरराष्ट्रीय मामलों में संपर्क मजबूत करना और विश्व के बहुध्रुवीकरण और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लोकतांत्रिकरण को बढ़ावा देने को तैयार है ।

दोनों नेताओं ने यूक्रेन सवाल पर रायों का गहन आदान प्रदान किया ।शी चिनफिंग ने बल दिया कि इस सवाल पर शांतिपूर्ण व विवेकतापूर्ण आवाज एकत्र हो रही है और अधिकांश देश तनाव को शिथिल करने का समर्थन करते हैं और शांति वार्ता के पक्ष में हैं ।इतिहास से सबक लिया जाए तो मुठभेड़ को अंत में वार्ता से सुलाझाया गया है ।चीन यूक्रेन सवाल के राजनीतिक समाधान के लिए रचनात्मक भूमिका निभाता रहेगा ।

पुतिन ने कहा कि रूस ने चीन द्वारा हाल ही में जारी यूक्रेन सवाल के राजनीतिक समाधान पर चीन के पक्ष दस्तावेज का अध्ययन किया है और शांति वार्ता के लिए खुला रूख अपनाता है और चीन की रचनात्मक भूमिका का स्वागत करता है ।(वेइतुंग)

 

 

रेडियो प्रोग्राम