5वां बगदाद अंतर्राष्ट्रीय संवाद सम्मेलन आयोजित

2023-03-20 17:25:21

5वां बगदाद अंतर्राष्ट्रीय संवाद सम्मेलन 19 मार्च को इराक की राजधानी बगदाद में शुरू हुआ। इस दो दिवसीय सम्मेलन में इराक के कई सरकारी अधिकारियों और देसी-विदेशी विशेषज्ञों ने इराक के भविष्य पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सूडानी ने पिछले 20 सालों में युद्ध और आतंकवाद के कारण इराक में पैदा हुई पीड़ा का सिंहावलोकन किया। उन्होंने कहा कि इराक को दुख और नुकसान इराक के लिए महत्वपूर्ण सबक बन गए हैं। इराक अपनी बहाली करने में संकल्पबद्ध और सक्षम है।

20 मार्च को इराक पर अमेरिका के आक्रमण की 20वीं वर्षगांठ है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस समय अंतर्राष्ट्रीय संवाद सम्मेलन के आयोजन का विशेष महत्व है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम