चीन विभिन्न पक्षों के साथ मानवाधिकार कार्य के व्यापक विकास को बढ़ाएगा

2023-03-20 20:01:46

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनबिन ने 20 मार्च को नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की 52वीं बैठक में चीन ने 70 से अधिक देशों की ओर से एक संयुक्त भाषण दिया। इसमें वैश्विक मानवाधिकार घोषणा पत्र को लागू करने पर चार सुझाव पेश किये गये।

वांग वनबिन के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्य के विकास में गंभीर चुनौतियां मौजूद हैं। यह संयुक्त भाषण अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में मानवाधिकार को अच्छी तरह से मजबूत करने और रक्षा करने, वैश्विक मानवाधिकार शासन को बढ़ावा देने और सुधार करने के लिये सकारात्मक भूमिका अदा करेगी, जो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय खास तौर पर व्यापक विकासशील देशों की इच्छा प्रदर्शित कर सकती है।

चीनी शैली के लोकतंत्र की चर्चा में वांग वनबिन ने कहा कि चीनी जन प्रतिनिधि सभा प्रणाली चीन में लोगों के लोकतंत्र की पूरी प्रक्रिया को साकार करने के लिए एक महत्वपूर्ण संस्थागत वाहक है। सीपीपीसीसी चीन में राजनीतिक जीवन की पूरी प्रक्रिया में समाजवादी लोकतंत्र को आगे बढ़ाने और लोगों के लोकतंत्र का अभ्यास करने का एक महत्वपूर्ण रूप है। जन लोकतंत्र की पूरी प्रक्रिया चीन के दो सत्रों के चुनाव, परामर्श, निर्णय, प्रबंधन और पर्यवेक्षण के माध्यम से चलती है। विभिन्न क्षेत्रों, व्यवसायों, जातियों के प्रतिनिधि व सदस्य इकट्ठे होकर देश के महत्वपूर्ण मामलों की चर्चा करते हैं। यह पूरी तरह से लोगों के भारी बहुमत की इच्छा को दर्शाता है।

अमेरिका द्वारा होंडुरस पर डाले गये दबाव की चर्चा में वांग वनबिन ने कहा कि यदि अमेरिका द्वारा होंडुरास पर राजनयिक दबाव डालने की रिपोर्ट सही है, तो यह सिर्फ यह दर्शाता है कि अमेरिकी कथन में "विभिन्न देश अपनी संप्रभुता के आधार पर अपनी विदेश नीति तय करता है" विशुद्ध रूप से खोखली बात है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम