लोकतंत्र का राजनीतिकरण कर रहा अमेरिका: चीनी विदेश मंत्रालय

2023-03-20 11:04:14

चीनी विदेश मंत्रालय ने 20 मार्च को अपनी वेबसाइट पर वर्ष 2022 में अमेरिकी लोकतंत्र की स्थिति रिपोर्ट जारी की ,जिस में अमेरिकी घरेलू लोकतंत्र की गड़बड़ी और विश्व में जबरन अमेरिकी शैली वाले लोकतंत्र थोपने से पैदा विपत्ति का पर्दाफाश किया । 

इस रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2022 में अमेरिका में कैश राजनीति ,सामाजिक विभाजन और अमीर गरीब की खाई जैसे सवाल और गंभीर हो गये हैं ।अमेरिकी शैली वाले लोकतंत्र से राष्ट्र शासन निरंकुश हो गया है और व्यवस्थित खामियां नजर आ रही हैं ।

रिपोर्ट में कहा गया कि अपनी ढेर सारी समस्याओं के बावजूद अमेरिका विश्व में तथाकथित लोकतंत्र के उपदेशक की भूमिका निभाता है और अपनी निजी लाभ के लिए दूसरे का गुण दोष बखानता है और लोकतंत्र का राजनीतिकरण कर रहा है ।

रिपोर्ट में बताया गया है कि लोकतंत्र में सभी मानव का समान मूल्य है ।अमेरिका का अमेरिकी अमेरिकी शैली वाला लोकतंत्र है ,जबकि चीन का चीनी शैली वाला लोकतंत्र है ।चीन समग्र प्रक्रिया वाले लोकतंत्र पर कायम रहता है और लोकतंत्र सवाल को लेकर विभिन्न देशों के साथ आदान प्रदान करने और एक दूसरे से सीखने को तैयार है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम