द्विपक्षीय संबंधों के विकास में नई शक्ति डालेगी शी चिनफिंग की रूस यात्रा:चीनी विदेश मंत्रालय

2023-03-17 18:32:28

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 17 मार्च को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन की अध्यक्षता की। उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की रूस यात्रा संबंधी सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हाल के वर्षों में, राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ घनिष्ठ संपर्क बनाए हैं, नये युग में चीन-रूस चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी के सतत, स्वस्थ और स्थिर विकास का मार्गदर्शन करते हैं। प्रमुख शक्तियों के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास और पड़ोसियों के बीच मैत्रीपूर्ण सहयोग का मार्ग प्रशस्त हो गया।

वांग वनपिन ने कहा कि शी चिनफिंग अपनी रूस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय संबंधों और आम चिंता वाले प्रमुख अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का गहन आदान-प्रदान करेंगे, दोनों देश रणनीतिक समन्वय और व्यवहारिक सहयोग को बढ़ावा देंगे और द्विपक्षीय संबंधों के विकास में नई शक्ति डालेंगे।

वांग वनपिन ने कहा कि पहला, शी चिनफिंग की रूस यात्रा मित्रता की यात्रा होगी, जो चीन और रूस के बीच आपसी विश्वास और आपसी समझ को और गहरा करेगी, और दोनों देशों के लोगों के बीच दोस्ती की राजनीतिक नींव और जनमत की नींव को मजबूत करेगी। दूसरा, शी चिनफिंग की रूस यात्रा सहयोग की यात्रा होगी, जो दोनों पक्षों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में आपसी लाभ वाले सहयोग को बढ़ावा देगी, "बेल्ट एंड रोड" के निर्माण और यूरेशियन आर्थिक संघ के सहयोग को गहरा करेगी, और दोनों देशों को अपने-अपने विकास और पुनरोद्धार लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगी। तीसरा, शी चिनफिंग की रूस यात्रा शांति की यात्रा होगी। दोनों पक्ष गुटनिरपेक्षता, गैर-टकराव और तीसरे पक्षों के गैर-लक्ष्यीकरण के सिद्धांत के आधार पर सच्चे बहुपक्षवाद का अभ्यास करेंगे, अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के लोकतंत्रीकरण को बढ़ावा देंगे, बहुध्रुवीय विश्व के पैटर्न का निर्माण करेंगे, वैश्विक शासन को संपूर्ण करेंगे, विश्व के विकास और प्रगति में योगदान देंगे।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम