इतिहास से सबक लेकर सैन्य सुरक्षा क्षेत्र में सावधानी से काम करे जापान : चीनी रक्षा मंत्रालय

2023-03-17 15:18:57

चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता थान खोफ़ेइ ने 16 मार्च को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन का रक्षा व्यय खुला और पारदर्शी है, और व्यय का स्तर उचित और मध्यम है।

थान खोफ़ेई ने कहा कि चीन शांतिपूर्ण विकास के मार्ग का पालन करता है और दृढ़ता से एक रक्षात्मक राष्ट्रीय रक्षा नीति का पालन करता है। चीनी सेना विश्व शांति व स्थिरता की रक्षा करने और मानव साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण में एक दृढ़ शक्ति है। पर जापान के कुछ लोगों ने गैर जिम्मेदाराना बातें कीं। या तो वे व्यक्तिपरक हैं, या वे तथ्यों की उपेक्षा करके अपने गुप्त उद्देश्य पूरा करना चाहते हैं। चीन ने जापान से ऐतिहासिक सबक लेकर सैन्य सुरक्षा के क्षेत्र में सावधानी से काम करने और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता को हानि पहुंचाने की कार्रवाई को बंद करने का आग्रह किया।

चीन के थाईवान क्षेत्र से जुड़े मामलों की चर्चा में थान खोफ़ेई ने कहा कि थाईवान चीन का थाईवान है, जो पूरी चीनी जनता का थाईवान है। चीनी मुक्ति सेना दृढ़ता से देश की राष्ट्रीय संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करेगी, और “थाईवान स्वतंत्रता” से जुड़ी कार्रवाई को कोई मौका नहीं देगी।

थान खोफ़ेई के अनुसार थाईवान मामला बिल्कुल चीन का अंदरूनी मामला है, जो चीन के केंद्रीय हितों में से एक केंद्र है। चीन अमेरिका और थाईवान के बीच किसी भी प्रकार के आधिकारिक आदान-प्रदान और सैन्य संबंधों का दृढ़ता से विरोध करता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम