आधुनिकीकरण प्रक्रिया को बढ़ावा देने में सकारात्मक ऊर्जा देगी वैश्विक सभ्यता पहल: चीनी विदेश मंत्रालय

2023-03-17 15:16:14

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनबिन ने 16 मार्च को कहा कि वैश्विक सभ्यता पहल वैश्विक विकास पहल और वैश्विक सुरक्षा पहल के बाद नये युग में चीन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को दिया गया और एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक उत्पाद है, जो मानव के आधुनिकीकरण प्रक्रिया को बढ़ावा देने और मानव साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण को बढ़ावा देने में शक्तिशाली सकारात्मक ऊर्जा प्रदान कर सकेगा।

15 मार्च को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने सीपीसी और वैश्विक राजनीतिक दलों के बीच उच्च स्तरीय संवाद में पहली बार वैश्विक सभ्यता पहल पेश की। इस की चर्चा में वांग वनबिन ने कहा कि वैश्विक सभ्यता पहल को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। कई देशों के लोगों के विचार में इसे जारी करने से सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान और एक दूसरे से सीखने के लिये लाभदायक होगा, और मानव सभ्यता की प्रगति को मजबूत किया जा सकेगा।

वांग वनबिन ने कहा कि वैश्विक विकास पहल और वैश्विक सुरक्षा पहल पेश करने से वैश्विक सभ्यता पहल तक चीन हमेशा विश्व शांति का निर्माता, वैश्विक विकास का योगदान कर्ता, अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था का रक्षक और मानव सभ्यता की प्रगति का प्रवर्तक है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम