खपत बढ़ाने को कूपन जारी

2023-03-17 10:22:28

चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने वर्ष 2023 को खपत प्रोत्साहन वर्ष निर्धारित किया। हाल में विभिन्न क्षेत्रों में खपत की बहाली और वृद्धि बढ़ाने के लिए कूपन जारी करना शुरू किया गया।

पेइचिंग में एयरकंडीशनर, वाशिंग मशीन, मोबाइल फोन, लैपटॉप और ड्रोन जैसे 55 सामान खरीदने वाले हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा 1,600 युआन का कूपन मिलेगा।

शानतोंग प्रांत और अन्य शहरों में कार खरीदने के लिए हजार से दस हजार युआन की सब्सिडी मिलेगी। वहीं चच्यांग प्रांत आदि क्षेत्रों में पर्यटन से जुड़े कूपन और होटल में छूट मिलेगी।

खपत कूपन जारी करने से न सिर्फ उपभोक्ताओं को लाभ मिला, बल्कि बाजार का विश्वास भी बढ़ा। व्यापारियों ने कहा कि खपत कूपन से खानपान, पर्यटन और आवास आदि व्यवसायों में प्रोत्साहन किया गया, जिससे उन्हें फायदा मिला है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम