दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में दखल न दें देश:चीनी विदेश मंत्रालय

2023-03-16 19:09:11

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 16 मार्च को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक चीन सिद्धांत चीन और दुनिया के अन्य देशों के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने का राजनीतिक आधार और शर्त है। हाल के वर्षों में, पनामा, अल सल्वाडोर, डोमिनिका, निकारागुआ आदि देशों ने चीन के साथ क्रमिक रूप से राजनयिक संबंध स्थापित किए या फिर से शुरू किए, इसके बाद द्विपक्षीय व्यावहारिक सहयोग के तेजी से विकास ने संबंधित देशों के आर्थिक और सामाजिक विकास को प्रभावी ढंग से बढ़ावा दिया है और विभिन्न देशों के लोगों को ठोस लाभ पहुंचाया है। प्रवक्ता ने कहा कि चीन एक चीन सिद्धांत के आधार पर होंडुरास सहित दुनिया के सभी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंध विकसित करना चाहता है।

वर्तमान में, चीनी विदेश मंत्रालय के हॉर्न ऑफ अफ्रीका अफेयर्स के विशेष दूत श्वे पिंग इथियोपिया और अफ्रीकी संघ की यात्रा कर रहे हैं। इसके साथ ही, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी इथियोपिया का दौरा कर रहे हैं। विभिन्न देशों और हॉर्न ऑफ अफ्रीका के बीच सहयोग को चीन कैसे देखता है? संवाददाता सम्मेलन में इस सवाल का जवाब देते हुए प्रवक्ता वांग वनपिन ने कहा कि सभी देशों को इथियोपिया के विकास और क्षेत्रीय शांति के लिए अधिक व्यवहारिक काम करना चाहिए, न कि प्रतिबंध लगाना या हॉट-स्पॉट मुद्दों को लेकर दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में दखल देना। चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करना चाहता है, ताकि हॉर्न ऑफ अफ्रीका को शांति, सहयोग और समान विकास का केंद्र बनने में मदद मिल सके।

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, जनवादी कोरिया ने पूर्वी समुद्र में बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इसके संबंध में प्रवक्ता वांग वनपिन ने कहा कि हाल ही में अमेरिका ने लगातार बड़े पैमाने पर क्षेत्रीय संयुक्त सैन्य अभ्यास किया, लगातार सामरिक हथियारों की तैनाती बढ़ायी, दूसरे देशों में परमाणु पनडुब्बियों को स्थानांतरित किया, इन कार्रवाइयों से कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति पर कु-प्रभाव पड़ा, जो बहुत चिंताजनक बात है।

उन्होंने कहा कि प्रायद्वीप पर वर्तमान स्थिति की जरूरत आग को बुझाने और उसे ठंडा करने की है, न कि आग में तेल डालने की। संबंधित पक्षों को राजनीतिक समाधान पर डटे रहते हुए संघर्ष को कम करना और संवाद को फिर से शुरू करना चाहिए। 

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम