जनवरी और फरवरी में स्थिरता के साथ बढ़ी चीनी अर्थव्यवस्था

2023-03-16 14:26:52

चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो ने हाल में जनवरी और फरवरी में आर्थिक आंकड़ें जारी किए। इस साल जनवरी और फरवरी में उत्पादन की मांग बढ़ी और चीजों के दाम स्थिर बने रहे। अर्थव्यवस्था स्थिरता के साथ बढ़ने का रुझान देखने को मिला।

इस साल चीन का आर्थिक विकास लक्ष्य करीब 5 प्रतिशत तक निर्धारित किया गया है। यह विकास की वास्तविकता और जरूरत के अनुरूप है। महामारी के प्रभाव में पिछले तीन सालों में चीन में औसत आर्थिक वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत तक कायम रही और रोजगार में बड़ा दबाव आया।

आर्थिक विकास रोजगार बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है। इस साल का आर्थिक विकास लक्ष्य रोजगार बढ़ाने, अर्थव्यवस्था स्थिर बनाने और जन जीवन को सुधारने के लिए लाभदायक है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम