ऑफलाइन प्रदर्शनी के रूप में बहाल होगा चीन आयात-निर्यात मेला

2023-03-16 19:10:52

चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता शू च्य्वेथिंग ने 16 मार्च को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस वर्ष क्वांगतोंग प्रांत की राजधानी क्वांगचो में आयोजित वसंतकालीन चीन आयात-निर्यात मेला (केन्टॉन मेला) पूरी तरह से ऑफलाइन प्रदर्शनी के रूप में बहाल होगा।

प्रवक्ता के मुताबिक, 133वां केन्टॉन मेला 15 अप्रैल से 5 मई तक तीन चरणों में क्वांगचो में आयोजित होगा। साथ ही, प्रदर्शकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नियमित रूप से संचालित किया जाएगा। मौजूदा मेले में प्रदर्शनी का क्षेत्रफल अतीत में 11.8 लाख वर्ग मीटर से बढ़कर 15 लाख वर्ग मीटर हो जाएगा, मेले का पैमाना एक नया रिकॉर्ड होगा। इस में 54 पेशेवर प्रदर्शनी क्षेत्र स्थापित किए जाएंगे, 30 हज़ार से अधिक ऑफ़लाइन प्रदर्शक भाग लेंगे।

शू च्य्वेथिंग के अनुसार, इस साल के केन्टॉन मेले में भाग लेने के लिए अधिक घरेलू और विदेशी खरीदारों को आकर्षित करने के लिए निवेश प्रोत्साहन प्रयासों को बढ़ाएगा। साथ ही, दूसरा चूच्यांग अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंच आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम