अमेरिका का "लोकतंत्र शिखर सम्मेलन" वास्तव में लोकतंत्र विरोधी:वांग वनपिन

2023-03-15 18:27:55

अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया द्वारा अपने परमाणु पनडुब्बी सहयोग का समर्थन करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी पर दबाव डालने के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 15 मार्च को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चीन अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक के अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच परमाणु पनडुब्बी सहयोग पर हालिया बयान को लेकर गंभीर रूप से चिंतित है। और चीन इस बात का विरोध करता है कि अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया अपने परमाणु पनडुब्बी सहयोग के बारे में गारंटी और पर्यवेक्षण के मुद्दा पर अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के सचिवालय पर दबाव दे रहे हैं, जो जबरदस्ती ही है।

उधर, रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मार्च के अंत में आयोजित होने वाले दूसरे तथाकथित "नेताओं के लोकतांत्रिक शिखर सम्मेलन" की मेजबानी के लिए संबंधित देशों के नेताओं को आमंत्रित किया। इस बारे में वांग वनपिन ने कहा कि यह तथाकथित "लोकतंत्र शिखर सम्मेलन" वास्तव में लोकतंत्र विरोधी है। एक साल से अधिक समय पहले, अमेरिका ने "लोकतंत्र" के बैनर तले तथाकथित "नेताओं का लोकतांत्रिक शिखर सम्मेलन" आयोजित किया था, खुले तौर पर वैचारिक रेखाएँ खींचकर दुनिया में विभाजन पैदा किया। उसका "झूठे लोकतंत्र और वास्तविक आधिपत्य" का सार है, कई देशों ने उसकी आलोचना और विरोध किया।

" नॉर्थ स्ट्रीम " प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के विस्फोट के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में वांग वनपिन ने कहा कि इस मामले में उद्देश्यपूर्ण, निष्पक्ष और पेशेवर जांच करना और संबंधित जिम्मेदारियों को जवाबदेह ठहराना बहुत जरूरी है। सच्चाई का पता लगाने में तेजी लानी चाहिए।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम