चीन ने कई क्षेत्रों में प्रगति की

2023-03-15 14:37:41

आर्थिक विकास में तेजी आने के चलते चीन ने तेल व गैस, फोटोइलेक्ट्रिक आदि क्षेत्रों में नई प्रगति की।

चीन ने एशिया में सबसे गहरे हजार टन के तटवर्ती कुएं का रिकॉर्ड तोड़ दिया। चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश स्थित तरिमु बेसिन में साइनोपेक के शुनपेई-84 कुएं की खड़ी ड्रिलिंग गहराई 8937.77 मीटर से अधिक तक जा पहुंची। अब शुनपेई तेल और गैस क्षेत्र में 40 करोड़ टन के भूवैज्ञानिक भंडार का पता लगाया गया है।

पूर्वोत्तर चीन में सबसे बड़े प्राकृतिक गैस भंडारण में पिछली सर्दियों और इस वसंत में 2 अरब 71 करोड़ घन मीटर प्राकृतिक गैस की निकासी की, जिससे गैस की आपूर्ति की क्षमता काफी हद तक उन्नत हुई।

वहीं, चीन-लाओस रेलवे के विदेशी खंड का पहला नवीनीकरण निर्माण पूरा हुआ। इससे रेलवे के लाइन उपकरण की गुणवत्ता बढ़ेगी। चीन-लाओस रेलवे का संचालन शुरू होने के बाद 13 मार्च तक खुनमिंग सीमा शुल्क विभाग ने कुल 30 लाख 15 हजार 800 टन के आयात-निर्यात माल का निरीक्षण किया है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम